Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Latest Shayari

latest

Writing Contest - ShayareIshq | लेखन प्रतियोगिता

Writing Contest - ShayareIshq | लेखन प्रतियोगिता :  प्यार और दर्द  दोस्तों, अगर आप भी Writing Contest में भाग लेना चाहते है तो आप बिलकुल स...


Writing Contest - ShayareIshq | लेखन प्रतियोगिता : प्यार और दर्द 




दोस्तों, अगर आप भी Writing Contest में भाग लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है।  हम आपके लिए लेकर आये है Theme Based Contest , इससे पहले भी हमने 2 Contest अपने Instagram Page पर करवाया है और पहली बार हम अपने Website पे Writing Contest करवा रहे है। 

जैसा की आप जानते है की फरवरी महीने में क्या ख़ास बात है। इस महीने को प्यार का महीना कहा जाता है , किन्तु एक बात यह भी की जिन लोगो को प्यार मिलता है उनके लिए ही Valentine Week होता है और जिनको नहीं मिलता उनके हिस्से में बस दर्द होता है।  

इसमें आप कैसे भाग ले सकते है , आपको क्या लिखना है , कितना लिखना है और कब तक लिखना है.. इन सब प्रश्नो की जानकारी निचे लिखी है। 

Writing Contest - ShayareIshq | लेखन प्रतियोगिता


1 ) किस विषय पर लिखना है ?

->  यह एक Theme Based Writing Contest है , इस कांटेस्ट का विषय है प्यार और दर्द ,  आपको इस विषय पर ही लिखना है.


2 ) आप क्या सब लिख सकते है ?

-> आप कविता, शायरी, ग़ज़ल  लिख सकते है। 


3 ) कितने शब्द होने चाहिए ?

अगर आप कविता लिखते है तो कम से कम 12 पंक्तियॉ की कविता होनी चाहिए। 

अगर आप शायरी लिखते है तो आपको कम से कम से 3 शायरी लिखनी है। ( 4*3 = 12 पंक्तिया )

अगर आप ग़ज़ल लिखते है तो उसमे कम से कम 5 शेर होने चाहिए। (5*2 = 10 पंक्तिया )


अधिकतम आप कितनी भी पंक्तियॉ  लिख सकते है पर Minimum Requirement आपको पूरी करनी पड़ेगी। 


4 ) कौन सा Language होना चाहिए?

-> केवल हिंदी भाषा में भेजी गयी रचना को ही इस कांटेस्ट में शामिल किया जायेगा। 


5 ) Contest का Schedule क्या होगा ?

-> आप अपनी रचना 3 फरवरी से लेकर 10 फरवरी रात के 12 बजे तक ही भेज सकते है ,उसके बाद की रचना को हम सम्मिलित नहीं करेंगे.

14 फरवरी को इसी वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित होगा। 


6 ) क्या कंटेंट ओरिजिनल होना चाहिए? 

जी हां , केवल आप अपने द्वारा लिखे हुए कंटेंट को ही सबमिट करे और एक चीज़ ध्यान में रखे आप जो भी चीज़ सबमिट कर रहे है वो आपने पहले कभी किसी वेबसाइट पे पब्लिश नहीं कराया हो , इस चीज़ की जाँच करके ही हम आपके पोस्ट को पब्लिश करेंगे। 


7 ) आप इस कांटेस्ट में भाग क्यों ले ?

इस कांटेस्ट में भाग लेने का सबसे प्रमुख कारण है की इसके माध्यम से आप अपनी रचनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पंहुचा सकते है। इसके अलावा जो विजेता होगा उन्हें 500 रूपये का इनाम दिया जाएगा ऑनलाइन माध्यम से , इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को E-Certificate दिया जाएगा। 


8 ) Result Process क्या होगी?

दोस्तों रिजल्ट प्रोसेस Poll Based होगा , हर एक पोस्ट के निचे 2 बटन होंगे Like और Dislike का ।  जिस पोस्ट पे सबसे ज्यादा Like होंगी और अगर उनका Quality Content  होगा उसे ही Winner घोषित किया जाएगा। आपको अपने पोस्ट के Link को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास Share करना है और अगर उनको आपका पोस्ट पसंद आएगा तो वो जरूर Like करेंगे।  

एक और चीज़ और , हम इस Polling Process को Google Analytics के द्वारा मॉनिटर करेंगे। 


9 ) पोस्ट कहा सबमिट करे?

दोस्तों आपको इस आर्टिकल के निचे एक Submission Link मिलेगा, वही पे आपको पोस्ट सबमिट करना है. पोस्ट सबमिट करने के 24 घंटे के अंदर आपके पोस्ट को हम वेबसाइट पे Live कर देंगे. आप थोड़ी - थोड़ी देर में चेक कर सकते है। पोस्ट पब्लिश होने के बाद आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास अपने पोस्ट के लिंक को शेयर करे।

हम आपको पोस्ट पब्लिश होने की जानकारी Mail के माध्यम से दे देंगे।

Post Submission LinkSubmit Your Post


Writing Contest - ShayareIshq | लेखन प्रतियोगिता


मैं आप सबका का स्वागत करता हूँ इस Theme Based Writing Contest में और उम्मीद करता हूँ आप अपनी स्वरचित श्रेष्ट रचनाओं को सबमिट करेंगे। मैं आप सबको आने वाले कुछ दिनों के लिए शुभकामनाये देना चाहता हूँ , आप आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ अपने पोस्ट की लिंक शेयर करे जिससे वो आपकी रचनाओं को पढ़ सके और Like कर सके। 

No comments